मंदिरों के रास्ते किए बंद- तैनात की गई आर्मी सुरक्षा के लिए अब दे....

बांग्लादेश हमारी मातृ भूमि है, यह देश उतना ही हमारा है जितना किसी अन्य का।

Update: 2024-08-11 06:29 GMT

ढाका। राजधानी के मंदिरों पर पहुंचने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं, मंदिरों के बाहर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में आर्मी तैनात की गई है। सुरक्षा के लिए चिंतित हिंदुओं ने भी अब अपने लिए आवाज उठानी शुरू कर दी है, जिसके चलते हिंदुओं का कहना है कि बांग्लादेश हमारी मातृ भूमि है, यह देश उतना ही हमारा है जितना किसी अन्य का।

रविवार को ढाका स्थित मंदिरों के बाहर आर्मी का पहरा दिखाई दे रहा है। बांग्लादेश के कई शहरों में उन्मादी भीड़ द्वारा किए गए हमलों के बाद सक्रिय हुई सरकार ने ढाका स्थित मंदिरों के बाहर आर्मी तैनात कर दी है।

शाहबाद थाना एरिया के रमना काली मंदिर परिसर के बाहर बेरिकेडिंग करते हुए गेट के बाहर सेना के हथियारबंद जवान पहरा दे रहे हैं। रमना काली मंदिर वाले केंद्रीय ढाका में हिंसा का सबसे ज्यादा असर रहा था, यहां के हालात अभी तक भी नाजुक होना बताए जा रहे हैं। आम दिनों में भक्तों की भीड़ से परिपूर्ण रहने वाला मंदिर फिलहाल सूना पड़ा है।

मंदिर के बाहर चाय की दुकान चलाने वाले परितोष कुमार साहा का कहना है कि अभी तक इस मंदिर पर हमला नहीं हुआ है, लेकिन यहां पर आर्मी के तैनात किए जाने से पता चल रहा है कि यहां के हालात अभी भी ठीक नहीं है और हम 5 दिन से इसी खौफ में जी रहे हैं कि कुछ अनहोनी ना हो जाए।

Tags:    

Similar News