लांचिंग के साथ ही शुरू हुआ अग्निपथ का विरोध, ट्रेन पर पथराव, सड़क जाम
केंद्र सरकार की ओर से पूरे जोर शोर के साथ लाई गई अग्निपथ स्कीम का लांचिंग के साथ ही विरोध शुरू हो गया है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से पूरे जोर शोर के साथ लाई गई अग्निपथ स्कीम का लांचिंग के साथ ही विरोध शुरू हो गया है। जिसकी शुरुआत बिहार से करते हुए युवाओं द्वारा बक्सर में रेलगाड़ियों पर पत्थर फेंके गए हैं। उधर कई स्थानों पर लोग सड़क पर उतरकर स्कीम के विरोध में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। कई स्थानों पर गाड़ियों के रोके जाने से रेल प्रशासन और यात्री बुरी तरह से परेशान दिखाई दिए हैं।
बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को घोषित की गई सेना में शॉर्ट कमीशन के लिए अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचना शुरू हो गया है। सेना के नियमों में बदलाव करते हुए लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए युवाओं द्वारा बिहार के बक्सर में ट्रेन पर पथराव किया गया है। उधर मुजफ्फरपुर में युवाओं द्वारा सड़कों पर उतरते हुए हंगामा किया जा रहा है। सेना में भर्ती नियमों में बदलाव का युवाओं की ओर से कड़ा विरोध किया जा रहा है। सेना में भर्ती की तैयारी करने में जुटे युवाओं ने केंद्र सरकार की ओर से लाई गई नई योजना का विरोध करते हुए पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया है। काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कुछ रेलगाड़ियों को युवाओं द्वारा रोके जाने की खबर मिल रही है।
प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरपुर में चक्कर मैदान में रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर उतरते हुए भारी हंगामा किया है। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर में भी सैकड़ों युवा नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं। युवाओं ने एनएच-28 पर चक्का जाम करते हुए गतिरोध कायम कर रखा है।