इस BJP सांसद के पास से लोकसभा में आया था सदन में कूदने वाला
सदन के भीतर कूदा सागर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा के पास की मदद से लोकसभा में दाखिल हुआ था।
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक का मामला उजागर करने वाला युवक संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी पर भाजपा सांसद द्वारा दिए गए पास के माध्यम से लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंचा था। सदन में कूदने के बाद वह सांसदों की बेंच पर चढ़कर तेजी के साथ आगे की तरफ बढ़ने लगा था। हालांकि वहां पर मौजूद कुछ सांसदों ने उसे दबोच लिया। इस दौरान एक शख्स ने अपने जूते के अंदर से पीले रंग का कुछ निकाला और स्प्रे कर दिया जिससे सदन में चारों तरफ पीले रंग का धुआं फैल गया।
बुधवार को लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूदने वाले दोनों लड़कों की पहचान सागर एवं मनोरंजन के रूप में हुई है। जानकारी मिल रही है कि सदन के भीतर कूदा सागर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा के पास की मदद से लोकसभा में दाखिल हुआ था। दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्रवाई देखने के दौरान सागर अचानक से नीचे कूद गया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा 17वीं लोकसभा में कर्नाटक के मैसूर कोडागु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर आए हैं। उल्लेखनीय है कि संसद की कार्यवाही देखने जाने के लिए आम जनमानस को पास की आवश्यकता होती है, जिसकी मदद से उन्हें संसद में एंट्री दी जाती है। संसद की सुरक्षा चूक पर बसपा सांसद दानिश अली ने यह बात जानने की मांग की है कि दोनों परिसर में आखिर प्रवेश करने में कैसे पर कैसे कामयाब हुए हैं?