पीएम मोदी का मंदिर बनवाने वाले ने बीजेपी को कहा अलविदा

दूसरे दलों से आने वाले लोगों को विभिन्न पद दिए जा रहे हैं जिससे पुराने पदाधिकारियों का अपमान हो रहा है।

Update: 2024-10-05 11:07 GMT

पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर का निर्माण कराकर देशभर में सुर्खियों में आए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने भगवा दल को अलविदा कह दिया है। भाजपा कार्यकर्ता ने बीजेपी विधायक और पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

महाराष्ट्र के पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2021 में मंदिर बनवाने वाले मयूर मुंडे ने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाकर सुर्खियों में आए मयूर मुंडे ने कहा है कि मैंने कई साल से पार्टी के वफादार कार्यकर्ता के रूप में काम किया। इस दौरान में विभिन्न पदों पर रहा और ईमानदारी के साथ पार्टी के हित में काम करते हुए बीजेपी का जन आधार बढ़ाने में लग रहा।

भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहने वाले मयूर मुंडे का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी में वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है और अन्य राजनीतिक दलों से आ रहे लोगों को महत्व देते हुए उन्हें अच्छे पदों पर आसीन किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि शिवाजी नगर विधायक सिद्धार्थ शिरोले वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए अपना खुद का समर्थन आधार बनाने में लगे हुए हैं और इसके लिए अपने लोगों की नियुक्ति की जा रही है। दूसरे दलों से आने वाले लोगों को विभिन्न पद दिए जा रहे हैं जिससे पुराने पदाधिकारियों का अपमान हो रहा है।Full View

Tags:    

Similar News