क्रिमनलों पर पुलिस की कार्यवाही का कहर - सुशील के बाद संजीव की..
योगी सरकार के चल रहे अभियान के तहत मुजफ्फरनगर पुलिस ने कुख्यात सुशील मूंछ और गैंग के सदस्यों की करोड़ों की संपत्ति को...
मुजफ्फरनगर। अपराध की दुनिया के बलबूते करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी करने वाले बदमाशों के खिलाफ योगी सरकार के चल रहे अभियान के तहत मुजफ्फरनगर पुलिस ने कुख्यात सुशील मूंछ और गैंग के सदस्यों की करोड़ों की संपत्ति को जब्त करने के बाद अब लखनऊ की अदालत में मारे गए कुख्यात बदमाश रहे संजीव जीवा के परिवार वालों के नाम दर्ज संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार की कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की नीति के अनुपालन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी 206/03 प्रेम पूरी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर अस्थायी पता मकान नं0- 509 डाक्टर बंगाली के पास सोनिया विहार दिल्ली (हिस्ट्रीशीटर-67ए) द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे मामा के नाम से खरीदी गयी करीब 10.20 करोड रूपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया।
माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-01 का लीडर है। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है। अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अभियोग पंजीकृत है। पिछले दिनों को कुख्यात संजीव जीवा की लखनऊ की अदालत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने संजीव जीवा द्वारा माफिया गिरी से बनाई गई संपत्तियों ग्राम आदमपुर में .683 हेक्टेय़र, ग्राम आदमपुर में .409 हेक्टेय़र, ग्राम आदमपुर में .275 हेक्टेय़र, शामली मुजफ्फरनगर रोड पर .02276 हेक्टेय़र, शामली भौराकलां रोड पर 316.16 वर्ग मीटर आवासीय प्लाट, शामली कुड़ाना मार्ग पर .3417 हेक्टेय़र, ग्राम आदमपुर में .315 हेक्टेय़र, लिंक मार्ग बहावड़ी पर .2020 हेक्टेय़र, ग्राम आदमपुर में .233 हेक्टेय़र, शामली में 227.60 वर्गमीटर प्लाट, ग्राम बलवा तहसील शामली .3790 हेक्टेयर, ग्राम आदमपुर में .4460 हेक्टेयर, मौ0 सरवट गेट के पास मलिक मार्केट 15.03 वर्गमीटर दुकान, मौ0 नवाबगंज आवासीय मकान 23.44 वर्गमीटर। कुल 3.5113 हेक्टेयर एवं 582.23 वर्गमीटर भूमि जिसकी कीमत लगभग 10.20 करोड रुपये है,को जब्त कर लिया है।
इससे पूर्व भी जनपद में लगातार प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुख्यात गैंगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर की अभी तक कुल 89.57 करोड रुपये की सम्पत्ति को जब्त किय जा चुका है।