कोटेदारों का सरकार ने कर दिया ईलाज- देना होगा पूरा राशन- नहीं कर...

जिसके चलते कार्ड धारकों को अब पूरा राशन मिल सकेगा और कोटेदार घततौली नहीं कर पाएंगे।

Update: 2024-02-11 10:49 GMT

लखनऊ। राशन की घततौली रोकने का इंतजाम करने में लगी सरकार की ओर से घततौली में माहिर हो चुके कोटेदारों का मुकम्मल इलाज कर दिया गया है। जिसके चलते कार्ड धारकों को अब पूरा राशन मिल सकेगा और कोटेदार घततौली नहीं कर पाएंगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के उपभोक्ताओं को बांटे जा रहे फ्री राशन को लेकर कोटेदारों की घटतौली किये जाने शिकायतें मिल रही थी। सरकार ने इसका हल निकालते हुए अब ऐसा इंतजाम कर दिया है कि कोटेदार राशन देने में घततौली नहीं कर पाएंगे और दुकान पर आने वाले सभी कार्ड धारकों को उन्हें पूरा राशन देना ही होगा।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोटेदारों के राशन तोलने वाले कांटे को ई-पाॅश मशीन से लिंक करने का अभियान शुरू किया है। जिसके अंतर्गत दोनों के लिंक होने के बाद जब तक तौल कांटे से पूरा राशन नहीं तुलेगा, उस समय तक राशन कार्ड धारक का अंगूठा अप्रूव नहीं होगा।

फिलहाल लखनऊ जनपद की 1200 से अधिक राशन की दुकानों पर सरकार की ओर से ई-पाॅश मशीन एवं तौल मशीनों को लिंक करने का काम पूर्ण किया जाएगा।

इस बीच राशन कार्ड लाभार्थियों की केवाईसी करने की जिम्मेदारी सरकार की ओर से कोटेदारों को सौंपी गई है, जिसके चलते राशन कार्ड में दर्ज कोई भी व्यक्ति दुकान पर जाकर ई-पाॅश मशीन में अपना अंगूठा लगाकर राशन ले सकेगा।

Tags:    

Similar News