पूर्व मुख्यमंत्री को मिला अल्टीमेटम- 24 घंटे में खाली करना होगा घर
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अल्टीमेटम देते हुए 24 घंटे के भीतर सरकार की ओर से उन्हें दिए गए घर को खाली करना पड़ेगा।
नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री को सरकार की ओर से दिए गए घर को अब खाली करना पड़ेगा। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किए गए नोटिस में मुख्यमंत्री को घर खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अल्टीमेटम देते हुए 24 घंटे के भीतर सरकार की ओर से उन्हें दिए गए घर को खाली करना पड़ेगा। अनंतनाग के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के कई अन्य विधायकों को जारी किए गए नोटिस के अंतर्गत अब घर खाली करने की चेतावनी दी गई है। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मिले बांग्ला नंबर 7 को खाली करने के लिए कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि आपको 24 घंटे के भीतर क्वार्टर खाली करना होगा। ऐसा नहीं करने पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी साल की 15 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर सरकार के एस्टेट डिपार्टमेंट द्वारा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को गुपकर इलाके में स्थित बंगले को खाली करने को कहा गया था।