मुख्यमंत्री ने रोड शो एवं जनसभा कर प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में भी पार्टी प्रत्याशी के लिए रोड शो किया था।;

Update: 2025-01-19 08:51 GMT

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो करने के साथ पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा की और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए पब्लिक से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आज चंपावत के बनबसा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हर एक जगह अपना परचम लहराएगी और प्रदेश में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा है कि जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए अब इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं रह गया है कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत जरूर मिलेगी।

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में भी पार्टी प्रत्याशी के लिए रोड शो किया था।Full View

Tags:    

Similar News