दूल्हा बन घोडी चढे युवाओं ने निकाली बारात- सरकार से मांगी दुल्हन
दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़े और कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर सरकार से दुल्हन दिलाए जाने की मांग की।
मुंबई। दुल्हन नहीं मिलने से परेशान हुए युवाओं ने आंदोलन की शुरुआत करते हुए दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़े और कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर सरकार से दुल्हन दिलाए जाने की मांग की।
महाराष्ट्र के सोलापुर जनपद के युवाओं ने शादी नहीं होने से परेशान होकर अनोखा आंदोलन आरंभ करते हुए दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़े और गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर मार्च निकाला।युवाओं का कहना है शादी के लिए उन्हें लड़की की तलाश है, लेकिन राज्य के भीतर लगातार भ्रूण हत्या की वजह से बिगड़ रहे लिंगानुपात के कारण लड़कियों की संख्या कम हो रही है, जिसका दंश युवाओं को झेलना पड़ रहा है और उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। आंदोलन करते हुए गाजे बाजे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे दूल्हा बने युवाओं ने कलेक्टर को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया और उन्होंने अविवाहित लोगों के लिए दुल्हन ढूंढ कर उन्हें दिलाने की आवाज उठाई। आंदोलनकारियों ने कहा कि शादी करने के लिए हमें लड़की नहीं मिल रही है। इसलिए सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रशासन की मदद से हमें लड़की तलाशने में सहयोग करें।