ताउते तूफान-हरियाणा में अलर्ट-बाहर न निकलने की सलाह
ताउते तूफान के सम्बंध में अगले 48 घंटों के दौरान स्तर्क रहने और सुरक्षा की दृष्टि से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने प्रदेश के लोगों को ताउते तूफान के सम्बंध में अगले 48 घंटों के दौरान स्तर्क रहने और सुरक्षा की दृष्टि से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
बुधवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने राजधानी में आयोजित किये गये एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ताउते का बहाव गुजरात, राजस्थान से होतेे हुए हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है। आज दोपहर बाद से कल शाम तक राज्य के अधिकतर जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। सभी जिलों के उपायुक्तों को इस सम्बंध में नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी जिले में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।