सामूहिक विवाह समारोह का फायदा उठा जीजा ने रचाई साली से शादी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का फायदा उठाते हुए एक शादीशुदा व्यक्ति ने सहज में ही अपनी साली के साथ विवाह रचा लिया

Update: 2021-10-19 07:59 GMT

महराजगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का फायदा उठाते हुए एक शादीशुदा व्यक्ति ने सहज में ही अपनी साली के साथ विवाह रचा लिया। जिसकी किसी को भी कानोंकान भनक तक नही लगी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब किसी ने इस बाबत अधिकारियों के पास शिकायत कर दी। इसके बाद विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई और आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई है।

दरअसल महाराजगंज जिले में इसी महीने की 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन कर निर्धन लड़के लड़कियों के विवाह कराए गए थे। शादी के दौरान प्रत्येक दंपत्ति के ऊपर 51000 खर्च करते हुए वधु को 35000 रूपये घर गृहस्थी चलाने के लिए दिए गए थे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का फायदा उठाते हुए जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव बडिहारी निवासी एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी साली के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में विवाह रचा लिया। इस मामले का जब भंडाफोड़ हुआ तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित किए गए समारोह में शादी कराने वाले व्यक्ति के बच्चे भी हैं। लेकिन इसके बाद भी उसने फर्जीवाड़ा करते हुए सामूहिक विवाह योजना के तहत साली के साथ शादी कराने के लिए पंजीकरण करा लिया और साली के साथ शादी भी रचा ली। शादी समारोह में मिले उपहार को भी वह व्यक्ति उठा लाया। विभागीय जानकारों का कहना है कि अभी इस जोड़ी में से किसी के भी खाते में शासन से मिलने वाली धनराशि नहीं भेजी गई है। शिकायत मिलते ही धनराशि को होल्ड कर मामले की जांच बैठा दी गई है।



Tags:    

Similar News