बोले सुभासपा नेता- जिन्हें पीले गमछे से दिक्कत उनकी आंखें निकाल लेंगे

अरुण राजभर ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई में वह सरकार से भी भिडने के लिए तैयार है।;

Update: 2025-03-06 10:57 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में साझेदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी के साथ थाने में की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। घटना पर सुभासपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के बेटे तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिन्हें पीले गमछे से दिक्कत है, उनकी कार्यकर्ता आंखें बाहर निकाल लेंगे।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं सुभासपा सुप्रीमो के ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने जनपद की बांसडीह तहसील में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ हुए मामले में उन्हें थाने ने में की गई मारपीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रशासन को वार्निंग दी है कि अगर शाम तक दोषी दरोगा एवं पुलिसकर्मी तथा एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो मंत्री ओमप्रकाश राजभर के कार्यकरता के साथ वह थाने का घेराव करेंगे।

अरुण राजभर ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई में वह सरकार से भी भिडने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा है कि पीला गमछा से जिन लोगों को तकलीफ है और जिनकी आंखें काम नहीं कर रही है तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता उनकी आंखें बाहर निकाल लेंगे और जरूरत पड़ी तो हम सरकार से अलग होने पर भी विचार करेंगे।Full View

Tags:    

Similar News