गर्मी में पानी-बिजली उपलब्ध करवाने में विफल रही है राज्य सरकार: पायलट

उन्होंने कहा कि राज्य में हर जगह अघोषित बिजली कटौतियां हो रही है।

Update: 2024-08-01 12:32 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में डबल इंजन का दम्भ भरने वाली राज्य सरकार आम लोगों को बिजली एवं पानी उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से विफल रही है।

 पायलट ने बुधवार को टोंक के तहसील कार्यालय में नवनिर्मित प्रतीक्षालय कक्ष, ग्राम पंचायत लाम्बाकलां (टोड़ारायसिंह) में नाला निर्माण कार्य एवं टीनशेड़ निर्माण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष गर्मी के मौसम से पहले सरकार द्वारा आकस्मिक कार्यों की रूपरेखा तैयार करक उसके अनुसार कार्य करवाये जाते रहे हैं, परन्तु डबल इंजन की सरकार ने यह कार्य भी बंद कर दिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में हर जगह अघोषित बिजली कटौतियां हो रही है। कानून-व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आमजन में डर का माहौल है। छात्रवृत्तियां बंद कर दी गयीं, वृद्धावस्था एवं अन्य पेंशन देरी से मिल रही है। भाजपा के राज में नौजवान, किसान, महिलाएं सभी वर्ग परेशान है परन्तु सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

Tags:    

Similar News