शुरू हुई सपा की साइकिल यात्रा-गांव में करेगी पार्टी का गुणगान

सरकारी संस्थानों को हाथों में सौंपे जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी की ओर से आठ दिवसीय साइकिल यात्रा शुरू की गई है

Update: 2021-09-20 12:21 GMT

मुजफ्फरनगर। मौजूदा सरकार में निरंतर बढ़ रही महंगाई, घट रहे रोजगार, किसान व मजदूरों की दुर्दशा तथा सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपे जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी की ओर से आठ दिवसीय साइकिल यात्रा शुरू की गई है। जिसे सपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाते हुए पार्टी के कार्यालय से रवाना किया। आठ दिवसीय साइकिल यात्रा गांव दर गांव पहुंचकर मौजूदा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों से मतदाताओं को अवगत करायेगी।

सोमवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व पार्टी के अन्य प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व में आरंभ की गई आठ दिवसीय साइकिल यात्रा को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने साइकिल सवार हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त साइकिल यात्रा के द्वारा वह गली गली व गांव गांव में समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य व ऐतिहासिक योजनाओं का प्रचार करके भाजपा सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की अनदेखी करके नफरत के माहौल में मतदाताओं को ठगने की पोल खोलने का काम करेंगी। समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली ने अपने संबोधन में प्रदेश के विकास के लिए तथा सर्व समाज में एकता व भाईचारे को मजबूत करने के लिए सपा की सरकार लाने का आह्वान किया।

सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार देने, शिक्षा, दवाई, आमजन के लिए आसान करने, किसाना,ें मजदूरों के सुनहरे भविष्य के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महेश बंसल, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,,समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष युसूफ गौर एडवोकेट, सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक, समाजवादी प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष ईशान अग्रवाल, सपा युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट, महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News