शुरू हुआ विधानसभा का विशेष सत्र चर्चा बगैर स्थगित- दो मंत्री 8 MLA...
मणिपुर विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र हंगामा होते ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
नई दिल्ली। मणिपुर विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र हंगामा होते ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्य में शांति बहाली को लेकर चर्चा की उम्मीद में आयोजित किये गए सत्र में कोई चर्चा भी नहीं की गई। मंगलवार को मणिपुर विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जाना था। राज्य सरकार की मांग पर आयोजित किए गए विधानसभा के विशेष सत्र में जब कांग्रेस विधायकों का हंगामा शुरू हुआ तो विधानसभा का विशेष सत्र बगैर किसी चर्चा के ही स्थगित कर दिया गया।
विधायकों की मांग थी कि इस सत्र को कम से कम 5 दिन के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह की अगवाई में एकजुट हुए विपक्ष ने कहा कि राज्य के हालात पर चर्चा के लिए विधानसभा का एक दिन का सत्र काफी नहीं है। विधानसभा के इस विषय सत्र में राज्य सरकार के दो मंत्रियों समेत सत्ताधारी दल के 10 विधायकों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए शामिल होने से इनकार कर दिया था।