औरंगजेब को महान बताने वाले सपा विधायक बजट सत्र के लिए सस्पेंड

महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी को पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।;

Update: 2025-03-05 09:52 GMT

मुंबई। मुगल शासक औरंगजेब को महान बताते हुए उसके कार्यों की प्रशंसा करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक को पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ में कसीदे गढने वाले महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी को पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। 

बुधवार को आगामी 26 मार्च तक चलने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन राज्य सरकार के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील ने सदन में पेश के प्रस्ताव में कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी ने क्रूर शासक कहे जाने वाले औरंगजेब को लेकर जो टिप्पणी की है उससे सदन की प्रतिष्ठा को अत्यंत ठेस पहुंची है, जिसके कारण समाजवादी पार्टी के विधायक की सदस्यता को बजट सत्र के लिए निलंबित रखने का प्रस्ताव रखा गया था।

सदन में रखे गए प्रस्ताव को अध्यक्ष ने सदन में पारित कर दिया है, जिसके चलते 3 मार्च से आरंभ हुए महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में अब समाजवादी पार्टी के विधायक हिस्सा नहीं ले पाएंगे।Full View

Tags:    

Similar News