सबसे बड़ा टीका लगाने की नौटंकी कर रहे हैं कुछ लोग: योगी
गरीबों और किसानाें के लिए सरकार की योजनाओं पर पूरी ईमानदारी के साथ कार्य हो रहा है
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुये कहा कि गुंडे माफियाओं के शरणदाता रहे कुछ लोग चुनाव नजदीक देख कर विकास की बातें करने लगे है और सबसे बड़ा टीका लगाकर हिंदुत्व का झंडा बुलंद करने की नौटंकी कर रहे हैं।
योगी ने मंगलवार को जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में 131 परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करने के उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत को देखा जा रहा है एक नया भारत पहले था जिसको गांव की चिंता नहीं थी गरीब की चिंता नहीं थी नौजवान की चिंता नहीं थी महिलाओं के चिंता नहीं थी और जब दुश्मन आंख दिखाता था तो तब सरकारें कहती थी कि कुछ मत बोलो कहीं दुश्मन नाराज ना हो जाए लेकिन आज नया भारत दुश्मन देश यदि आंख दिखाता है तो उसकी आंखें हथेली पर रखने का काम भी करता है।
उन्होने कहा कि गरीबों और किसानाें के लिए सरकार की योजनाओं पर पूरी ईमानदारी के साथ कार्य हो रहा है। उत्तर प्रदेश में कोई पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं बना सकते थे पर्व और त्योहार आते थे, दंगे शुरू हो जाते थे शासन प्रशासन के फरमान जारी हो जाते थे, होली पर्व पर होली नहीं खेलोगे,दीपावली में रात नौ बजे के बाद आतिशबाजी नहीं करोगे,सावन के महीने में कावड़ यात्रा नहीं निकालोगे,जन्माष्टमी का उत्सव नहीं होगा और अयोध्या जाने में तो लोग बहुत घबराते थे जैसे कि अयोध्या जाने से न जाने क्या हो जाएगा लेकिन आज सब देख रहे हैं कि दीपावली और अन्य त्यौहार कितने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं कोई आतंकी वारदात उत्तर प्रदेश में नहीं हो रही है। आज आप दीपावली मनाइए आनंद के साथ होली मनाइए परिवार आनंद के साथ कावड़ यात्रा में भी शानदार तरीके से भगवान शिव का भजन गाते हुए यात्राएं निकाली जा रही है कोई रोक टोक नहीं है।
पहले की सरकार विकास करने के बजाय सैफई में नाच गाना कराती थी। भाजपा सरकार 2017 में आई ताे सबसे पहला काम बहन और बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया। किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। हमारी सरकार ने अवैध बूचड़खाने बंद करके कार्यवाही को आगे बढ़ाने का कार्य किया है काम भी दमदार होता है नियत साफ होती है सोच ईमानदार होती है तो काम भी दमदार होता है दमदार कार्य प्रदेश के अंदर आपको दिखाई दे रहा होगा जहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं वह मेहनत करके नई-नई योजनाओं को लेकर के आते हैं कोई पक्के पुल निर्माण कार्य को लेकर आते हैं कोई पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पैसा लेकर आते हैं। जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोई विधायक ऐसा नहीं है जो जनता का सेवक नहीं है।
जलालाबाद के बाद बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने हिंदू महासभा के पूर्व में एटा से सांसद रहे स्वर्गीय विशन चंद्र सेठ की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात खिरनी बाग स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत 8 महीने तक फ्री में राशन दिया है होली से दीपावली तक मोदी जी ने राशन दिया और अब हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार दीपावली से होली तक फ्री में राशन देने का काम करेगी। उत्तर प्रदेश में अंत्योदय योजना के तहत प्रति कार्ड धारक को गेहूं और चावल मिलेगा। 35 किलो राशन के साथ 1 किलो चीनी 1 किलो दाल 1 किलो खाद्यान्न तेल हर उपभोक्ता को उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही एक पैकेट नमक भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा यहां पर तमाम परियोजनाओं का जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक विद्यालय आयुर्वेद चिकित्सालय राजकीय इंटर कॉलेज सड़क पुलिया इन सभी योजनाओं का और हर घर में पेयजल योजना के अंतर्गत परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की भी योजनाएं सम्मिलित हैं उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है जिसका पहला सत्र भी शुरू होने वाला है चाहे चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य हो सभी योजनाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो गंगा एक्सप्रेसवे भी शाहजहांपुर से होकर ही गुजरने वाला है जिसमें 41 गांव लाभान्वित होने जा रहे हैं शाहजहांपुर से मात्र 3 से 3:30 घंटे में प्रयागराज पहुंच जाएंगे।
वार्ता