बजेंगे सायरन- कोरोना संबंधी जन जागरुकता के लिए

राज्य में सभी शहरों,नगरों और अन्य स्थानों पर सायरन बजाकर आम लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति जागरुक किया जाएगा।;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-03-23 05:22 GMT
बजेंगे सायरन- कोरोना संबंधी जन जागरुकता के लिए
  • whatsapp icon

भोपाल । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप आज दिन में 11 बजे राज्य में सभी शहरों, नगरों और अन्य स्थानों पर सायरन बजाकर आम लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति सचेत करने के लिए जागरुक किया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान स्वयं यहां भवानी चौक पहुंचकर इस अभियान में शामिल होंगे। इसके अलावा राज्य के विभिन्न मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अभियान में शामिल होंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सायरन बजते ही जहां भी मौजूद रहेंगे, अपने स्थान पर ठहर जाएंगे और मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अन्य मापदंडों का पालन करने का संकल्प लेंगे। इसके बाद आज ही शाम को सात बजे भी सायरन बजेगा। तब भी लोग अपने स्थानों पर ठहरकर सुनिश्चित करेंगे कि उन्होंने स्वयं और आसपास के लोगों ने मॉस्क पहना हुआ है अथवा नहीं। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।

दरअसल पिछले दो सप्ताह से राज्य में कोरोना संबंधी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सक्रिय मामलों की संख्या आठ हजार को पार कर गयी है, जबकि बीच में यह डेढ़ हजार के आसपास आ गयी थी। इसके अलावा 05 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर से प्रतिदिन कम से कम 1300 नए मामले भी सामने आ रहे हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर, भोपाल और जबलपुर शहर हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कोरोना संक्रमण रोकने की है, लेकिन प्रयास रहेगा कि आर्थिक गतिविधियां नहीं रुकें। मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मापदंडों को अपनाकर कोरोना पर फिर से मजबूती से काबू पाया जा सकता है। इसी क्रम में जनजागरुकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।







Tags:    

Similar News