स्कूल ड्रेस में घर से बाहर घूमना प्रतिबंधित- माता पिता के साथ भी बैन

स्कूल जाने वाले बच्चे अब ड्रेस पहनकर अपने माता-पिता के साथ भी किसी खुले स्थान पर घूमने नहीं जा सकेंगे।

Update: 2023-01-06 09:40 GMT

प्रयागराज। स्कूल जाने वाले बच्चे अब ड्रेस पहनकर अपने माता-पिता के साथ भी किसी खुले स्थान पर घूमने नहीं जा सकेंगे। किसी भी स्थान पर जाने के लिए बच्चों को पहले घर पहुंच कर अपनी ड्रेस बदलनी पड़ेगी। इसके बाद ही वह अन्य किसी स्थान पर जा सकेंगे।

दरअसल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने बताया है कि स्कूली ड्रेस में मॉल, पार्क आदि सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों के घूमने पर पाबंदी लगाई गई है। कुछ स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों की तरफ से मांग उठाई गई थी कि माता-पिता के साथ ड्रेस में भी बच्चों को कहीं भी जाने की छूट दी जाए। लेकिन यह पाबंदी हर स्थिति में लागू रहेगी। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने बताया है कि बच्चे स्कूली ड्रेस में माता-पिता अथवा अन्य रिश्तेदार के साथ स्कूल के अलावा कहीं भी नहीं जा सकेंगे। आयोग की सदस्य ने बताया है कि गोद लेने की प्रक्रिया भी अब सरकार की ओर से आसान की जा रही है। अभी तक गोद लेने की प्रक्रिया काफी लंबी है, इसके अलावा गोद लेने के बाद विभाग की ओर से 5 साल निगरानी रखी जाती है।

Tags:    

Similar News