रामचरित मानस फाडने वालों पर लगेगी रासुका- कमेटी ने दी मंजूरी

एडवाइजरी कमेटी ने आरोपियों पर रासुका लगाने को अपनी मंजूरी दे दी है।

Update: 2023-03-28 09:51 GMT

लखनऊ। महाकवि तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य रामचरितमानस की प्रतियां फाडने वालों पर रासुका की कार्यवाही की जाएगी। एडवाइजरी कमेटी ने आरोपियों पर रासुका लगाने को अपनी मंजूरी दे दी है।

मंगलवार को एडवाइजरी कमेटी द्वारा दी गई मंजूरी के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में इसी साल की 29 जनवरी को रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ कर जलाने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए तीन आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई एडवाइजरी कमेटी की बैठक में आलमबाग के यशपाल सिंह लोधी, साउथ सिटी के देवेंद्र प्रताप यादव एवं तेलीबाग के नरेश सिंह के खिलाफ रासुका की कार्यवाही करने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी गई है। 

इससे पहले दो अन्य आरोपियों उतरेठिया के सलीम एवं सैनिक नगर के सत्येंद्र कुशवाहा के खिलाफ रासुका के तहत निरुद्ध करने का आदेश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा दिया जा चुका है। रासुका के तहत कार्यवाही झेलने वाले लोगों के खिलाफ रामचरित मानस की चौपाइयों के विरोध में उसकी प्रतियां जलाने पर पीजीआई थाने में योगी आदित्यनाथ पार्ट वन सरकार में मंत्री रहे एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से 5 को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। 

Tags:    

Similar News