प्रदर्शन कर पुतला फूंकने वाले बजरंगियो के ऊपर मुकदमा दर्ज-मचा हडकंप

हिन्द परिषद के 6 कार्यकर्ता को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की।

Update: 2022-07-01 09:19 GMT

बिजनौर। राजस्थान के उदयपुर में गर्दन रेतकर की गई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या की घटना के विरोध में प्रदर्शन किए जाने पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के 6 कार्यकर्ता को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। धारा 144 के उल्लंघन और रास्ता अवरुद्ध कर जाम लगाने को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के ऊपर यह एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल बिजनौर के साथ शास्त्री चौक पर बृहस्पतिवार को बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को की गई कन्हैयालाल दर्जी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया था। इस दौरान बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर शास्त्री चौक पर इकट्ठा होते हुए कन्हैया लाल के हत्यारों का पुतला भी फूंका था।

शुक्रवार को इस मामले में पुलिस द्वारा अब विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के 6 नामजद एवं तीन अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और सड़क पर जाम लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में बजरंग दल के विभाग संयोजक आशीष बालियान, बजरंग दल के नगर संयोजक अरुण कुमार, बजरंग दल के जिला मंत्री अनिल चौधरी, बजरंग दल के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री कैलाश उपाध्याय तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी को नामजद किया गया है।

इन लोगों के खिलाफ दारोगा यशदेव शर्मा की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ ने बताया है कि शहर में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर पुतला फूंकने के मामले में छह नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News