हिम्मत ने कहा- FIR दर्ज कर सरकार दबा रही MBC वर्ग की आवाज
हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा है कि राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग के न्याय एवं हक की आवाज को दबाना चाहती है।
जयपुर। राजस्थान में गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा है कि आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज की भरतपुर जिले में हुई महापंचायत को लेकर गुर्जर नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के न्याय एवं हक की आवाज को दबाना चाहती है।
नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में सभी राजनीतिक दलों ने कई बार धरना एवं प्रदर्शन किये लेकिन एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई जबकि आरक्षण को लेकर जब गुर्जर समाज भरतपुर जिले के अड्डा में महापंचायत करता हैं तो गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित कई गुर्जर नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली जाती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हुए धरना एवं प्रदर्शन पर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर सरकार एमबीसी वर्ग के न्याय एवं हक की आवाज को दबाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से गुर्जर समाज में आक्रोश पैदा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गुर्जर आरक्षण मसले के निस्तारण की मांग को लेकर शनिवार को पीलूपुरा के अड्डा गांव में हुई गुर्जर महापंचायत के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने के मामले में कर्नल बैसला सहित करीब तीन दर्जन गुर्जर नेताओं के खिलाफ बयाना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
वार्ता