पीडब्ल्यूडी ने बनाई इतनी मजबूत सड़क- एमएलए के पैर रगड़ते ही उखड़ी..

सुभासपा विधायक ने अपना पैर रगड़ा तो सड़क में तारकोल के साथ लगाई गई रोडिया उखड़ कर बाहर आ गई।

Update: 2023-03-30 06:24 GMT

गाजीपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क अब चौतरफा चर्चाएं बटोर रही है। पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई गई सड़क पर जब सुभासपा विधायक ने अपना पैर रगड़ा तो सड़क में तारकोल के साथ लगाई गई रोडिया उखड़ कर बाहर आ गई। भ्रष्टाचार के इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल गाजीपुर जनपद के जखनिया इलाके में लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में सड़क का निर्माण कराया गया है। आम जनमानस के आने जाने के लिए बनाई गई इस सड़क की मजबूती अब जनपद भर में चर्चा का विषय बन रही है। बृहस्पतिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम की ओर से वायरल किए गए सड़क के भ्रष्टाचार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर इधर से उधर शेयर किया जा रहा है। Full View

सुभासपा एमएलए की ओर से वायरल किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से हाल ही में बनाई गई सड़क ऊपर से तो काली दिखाई दे रही है। लेकिन जैसे ही एमएलए उस सड़क के ऊपर अपना पैर रगडते हैं तो तारकोल के साथ लगाई गई रोडिया तुरंत 1 मिनट की देरी किए बगैर उखडकर बाहर आ जाती है। अब यह तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और इंजीनियर ही बेहतर जान सकते हैं कि निर्मित की गई सड़क वाहनों के बोझ को उठाएं पाएगी अथवा नहीं। अब विधायक ने कहा है कि अफसरों द्वारा ठेकेदारों के साथ गठजोड़ करते हुए टैक्स के रूप में सरकार को प्राप्त हुआ पैसा जनता का पैसा भ्रष्टाचार के माध्यम से अपनी जेब में डाला जा रहा है।

एमएलए ग्रामीणों की सूचना पर निर्मित की जा रही सड़क की मजबूती पर रखने के लिए मौके पर पहुंचे थे। लोक निर्माण विभाग की सड़क का निर्माण अब चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में जीरो टोलरेंस की नीति पर विकास कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News