गेहूं की कीमतों को लेकर सड़कों पर उतरी पब्लिक- चक्का जाम- दुकान बंद
सरकार की ओर से सब्सिडाइज्ड गेहूं की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से नाराज हुई पब्लिक सड़कों पर उतर गई है।
नई दिल्ली। सरकार की ओर से सब्सिडाइज्ड गेहूं की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से नाराज हुई पब्लिक सड़कों पर उतर गई है। गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरते हुए न केवल चक्का जाम किया है बल्कि शहरों की सभी दुकानों को जबरन बंद करते हुए जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है।
शनिवार को पाकिस्तान में चल रही रोटी की जंग सड़कों पर आ गई ह सब्सिडाइज्ड गेहूं की कीमतों में किए गए इजाफे के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरते हुए चक्का जाम कर दिया है।
प्रदर्शनकारी जबरन दुकानों को बंद कराते हुए धरना प्रदर्शन करने में जुट गए हैं। हजारों की भीड़ के सड़कों पर उतर जाने से पूरे गिलगित बल्टिस्तान में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
प्रदर्शनकारियों के इस चक्का जाम की वजह से निजी एवं सरकारी दफ्तरों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी काफी कम उपस्थिति दिखाई दी है और लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने तथा यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
गेहूं की कीमतों के खिलाफ हड़ताल का यह आह्वान व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर एवं होटल मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघों के परामर्श से आवामी एक्शन कमेटी द्वारा किया गया है।