दबाव आया काम- ऑनलाइन अटेंडेंस में टीचरों को मिली छूट- अब देर से..
डिजिटल अटेंडेंस की व्यवस्था बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लागू की गई थी।;
लखनऊ। शासन की ओर से की गई ऑनलाइन अटेंडेंस व्यवस्था का विरोध कर रहे अध्यापकों का दबाव आखिरकार काम कर ही गया है। उत्तर प्रदेश के तकरीबन 7 लाख टीचरों को ऑनलाइन अटेंडेंस से राहत दे दी गई है। शिक्षकों के विरोध के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अटेंडेंस के टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग ने टीचरों की ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था के टाइमिंग में बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश के तकरीबन 6 लाख 90000 टीचरों को ऑनलाइन अटेंडेंस से राहत देते हुए सवेरे 8:30 पर लगने वाली अटेंडेंस से रोक हटा दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अब अध्यापक टेक्निकल प्रॉब्लम होने पर उन्हें दिए गए टैबलेट से किसी भी समय अपनी अटेंडेंस लगा सकेंगे।
इस आदेश के बाद अब टीचरों के स्कूल में देरी से पहुंचने को लेकर एक तरह से कोई सवाल जवाब नहीं हो सकेंगे।
दरअसल प्रदेश के बेसिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में इसी महीने की 8 जुलाई से डिजिटल अटेंडेंस की व्यवस्था बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लागू की गई थी।
लेकिन पूरे प्रदेश में टीचरों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था, क्योंकि इस व्यवस्था के लागू होने से टीचरों को अटेंडेंस के लिए समय से पहले स्कूलों में पहुंचना पड़ता।