खनौरी बॉर्डर पहुंची पुलिस- डल्लेवाल को हॉस्पिटल में भर्ती कराने की...

पंजाब सरकार आंदोलन कर रहे किसानों पर हमले की तैयारी करते हुए आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है।

Update: 2024-12-30 08:33 GMT

चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई जबरदस्त लताड़ के बाद खनौरी बॉर्डर पहुंची पुलिस आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जद्दोजहद कर रही है। उधर किसान नेताओं ने पुलिस के खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने को किसानों पर हमले की तैयारी बताया है।

सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर पिछले 35 दिनों से किसानों की मांगों के लिए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने की सरकार की ओर से कोशिश आरंभ की गई है।

पूर्व एडीजीपी जसकरण सिंह की अगवाई में खनौरी बॉर्डर पर पहुंची पुलिस के साथ पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू और पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल को स्वास्थ्य के दृष्टिगत अस्पताल में भर्ती करने का प्रयास कर रहे हैं।

सोमवार से पहले प्रशासन की टीमों ने बीते दिन खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेताओं के अलावा आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल से बात की थी, लेकिन यह वार्ता विफल रही थी।

उधर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार आंदोलन कर रहे किसानों पर हमले की तैयारी करते हुए आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News