PM के दौरे से पहले पुलिस का एक्शन-ताबड़तोड छापेमारी मे कई किसान हिरासत
किसान नेताओं को पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए हिरासत में ले लिया गया है।
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों से पहले एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। कई किसान नेताओं ने हेलीपैड के पास पीएम मोदी को काले झंडे दिखाने का ऐलान कर रखा है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में दो रैलियों से पहले कई किसान नेताओं को पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए हिरासत में ले लिया गया है। राज्य के गुरदासपुर और जालंधर में रहने वाले किसान नेताओं के घरों पर पंजाब पुलिस द्वारा छापा मारा और वहां पर मिले किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा किसान नेताओं की यह गिरफ्तारी उस परिपेक्ष्य में की गई है जिसमें किसानों द्वारा पटियाला में कहा गया था कि वह पंजाब दौरे पर आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए हेलीपैड के पास उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। किसान और जवान भलाई मोर्चा के सदस्य सुखदेव सिंह भॊजपाज, त्रिलोक सिंह और सतबीर सिंह के ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है।इसके अलावा कीर्ति किसान यूनियन की गुरदासपुर शाखा के सेक्रेटरी एवं ट्रेड यूनियन नेता माखन कोहार के ठिकाने पर भी पुलिस पहुंची थी।
इससे पहले बृहस्पतिवार की देर रात कई जगह पर की गई छापामार कार्यवाही के मामले में बताया गया था कि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है क्योंकि कई किसान नेता पुलिस की छापामार कार्यवाही से पहले ही अपना घर छोड़कर कहीं चले गए थे।