PM की होने वाली है नेताओं संग बैठक- संदिग्ध बैग मिलने से फैली दहशत

प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर के नेताओ संग बैठक होने वाली है।

Update: 2021-06-24 07:12 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज जम्मू-कश्मीर के नेताओ संग बैठक होने वाली है। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच वार्ता चल रही है। वर्ष 2019 में 5 अगस्त को आर्टिकल 370 एवं 35 ए हटाया गया था और प्रदेश का पुनर्गठन किया गया था। उसके बाद से पहली बार प्रदेश के सभी पार्टी के नेताओं संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वार्ता करेंगे।

इस बैठक को लेकर माना जा रहा है कि प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं उससे पूर्व परिसीमन कराये जाने को लेकर इसमें वार्ता हो सकती है। विधानसभा सीटों के परिसीमन के लिये आयोग का गठन केन्द्र सरकार की तरफ से पहले ही किया जा चुका है, जिसने अपना वर्क स्टार्ट कर दिया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अतिरिक्त केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा एडवाइसर अजित डोभाल सहित कई अन्य सीनियर अफसर शामिल होंगे। इस दौरान श्रीनगर में एक संदिग्ध बैग मिलने से दहशत फैल गई है। इस बैग की जांच हेतु दस्ते को बुलाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र की जम्मू कश्मीर को लेकर दिल्ली बुलाई गई बैठक के दृष्टिगत सूबे में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

Tags:    

Similar News