PM स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बना रही वरदान- हो रहे...
इस योजना का लाभ उठाने वाले स्ट्रीट वेंडर अब आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
लखनऊ। विदेश के साथ वर्ष 2019 में भारत में प्रवेश करने वाले कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन के चलते अपनी रोजी-रोटी के बंद होने से परेशान हुए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई पीएम स्वनिधि योजना राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वरदान बन रही है। इस योजना का लाभ उठाने वाले स्ट्रीट वेंडर अब आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के दौरान राज्य के सभी छोटे-बड़े शहरों में रेहडी, पटरी व सड़क किनारे दुकान, कोई धन्धा, कारोबार करके रोजाना कमाने और रोजाना खाने वाले काफी दुकानदार एवं वेण्डर्स अपनी रोजी-रोटी चलाते थे, वह रोजगार लॉकडाउन के दौरान बन्द हो गया था। ये शहरी पथ विक्रेता ऐसे होते थे जो प्रतिदिन वस्तुएं खरीदते और उसे प्रतिदिन बेचते थे। ये पथ विक्रेता प्रतिदिन जो कमाते थे उससे उनके परिवार का पालन पोषण होता था। ऐसे शहरी पथ विक्रेताओं की संख्या प्रदेश में लाखों है। जो लोग दैनिक आजीविका के कारोबार करते थे, धनाभाव के कारण बन्द हो गया। कारोबार बन्द होने से शहरी पथ विक्रेताओं के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया था।
शहरी पथ विक्रेताओं की इन्हीं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 01 जून, 2020 से "प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना" का शुभारम्भ किया है, जिसके अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को पुनः अपना कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज के रूप में आसान किश्तों पर ऋण की सुविधा देकर कार्यशील पूँजी बनाने में उनकी सहायता की जा रही है। सरकार बेरोजगार हुए हर वर्ग के लोगों की सहायता कर रही है। खेतिहर मजदूर, किसान, कारीगर, कुशल / अर्द्धकुशल श्रमिकों, उद्योग-धंधों के लोगों, उद्यमी व्यवसाई प्रदेश सरकार सभी को आवश्यक सहायता कर रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में शहरी रेहड़ी पटरी वालों व छोटी-मोटी दुकान वालों को अपना कारोबार फिर से खड़ा करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से प्रदेश सरकार पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करा रही है। जो लोग पहले से वेंडिंग कर रहे है, वे वेंडर्स इस योजना से लाभ उठा रहे है। इस योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए सर्वेक्षण कराते हुए उनका पंजीयन किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त नगर निगमों, नगर निकायों से चिहिन्त पंजीकृत शहरी पथ विक्रेताओं का डाटा विवरण योजना के पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत शहरी पथ विक्रेता को रू0 10,000.00 का अनुदान आधारित प्रथम ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम ऋण की वापसी के उपरान्त द्वितीय ऋण रू0 20,000 एवं द्वितीय ऋण की वापसी के उपरान्त तृतीय ऋण रु० 50,000 बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रदेश में अद्यतन 13,51,127 प्रथम ऋण, 4,85,640 द्वितीय ऋण एवं 59,874 तृतीय ऋण पथ विक्रेताओं को वितरित करते हुए कुल रू0 2,621.78 करोड का ऋण वितरित किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 19 लाख पटरी पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित करते हुए पूरे देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। मार्च, 2024 तक 31.02 लाख पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को 8 अन्य केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित कराया जा चुका है। प्रदेश में जुलाई 2024 तक 8,43,238 पथ विक्रेताओं को डिजिटली एक्टिव कराया गया है। प्रथम 10 मिलियन प्लस शहरो में सर्वाधिक ऋण वितरण में प्रदेश के 6 शहर-लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद व आगरा सम्मिलित हैं। भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु वर्ष 2023-24 में "प्रेज अवार्ड" से पुरस्कृत किया गया है।
प्रदेश सरकार आवेदन फार्म तथा संबंधित बैंक के बन्धक पत्र में भी आवश्यक सहयोग कर रही है, जिससे वेण्डर्स दैनिक कमाई करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें। प्रदेश के शहरी पथ विक्रेता इस योजना का लाभ उठाते हुए अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करते हुए आत्मनिर्भर हो रहे हैं।