PM ने दिखाई हरी झंडी और दौड़ पड़ी आगरा मेट्रो- पब्लिक के फूटे लड्डू
इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के साथ मेट्रो ट्रेन में सफर किया।
आगरा। प्रेम की निशानी आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल दिखाई गई हरी झंडी के बाद मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर सरपट दौड़ पड़ी। इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के साथ मेट्रो ट्रेन में सफर किया।
बुधवार का दिन आगरा वासियों के लिए मेट्रो की सौगात लेकर आया है। कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो ट्रेन का वर्चुअल इनॉग्रेशन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही आगरा मेट्रो को अपनी हरी झंडी दिखाई वैसे ही मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर सरपट दौड़ पड़ी।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के साथ सफर करते हुए मेट्रो ट्रेन का मजा लिया। बताया गया है कि मेट्रो ट्रेन की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। स्टेशन के अंदर एआई टेक्निक से निगरानी की जाएगी अगर कोई भी व्यक्ति 20 मिनट स्टेशन के अंदर रुका तो तुरंत अलार्म बजने लगेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 की 7 दिसंबर को राजधानी दिल्ली से आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास किया था। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने केवल 39 महीने के भीतर आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का काम पूरा किया है, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर आगरा वासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात दी है।