पीएम मोदी ने की मन की बात - बिना मेहरम के महिलाओं ने की हज यात्रा
PM मोदी ने कहा कि बिना मेहरम के हज यात्रा के केंद्र सरकार ने पहली बार इजाजत दी और PM मोदी ने सऊदी सरकार का भी आभार जताया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में बिना मेहरम ( वह पुरुष जिसके साथ महिला का निकाह नहीं हो सकता, उसके साथ हज पर जाने की ही इजाजत थी) के महिलाओं के हज यात्रा करने पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम का 103 वां एपिसोड जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि इस बार बिना मेहरम के महिलाओं ने हज यात्रा की है। पीएम मोदी ने कहा कि बिना मेहरम के हज यात्रा के केंद्र सरकार ने पहली बार इजाजत दी और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी सरकार का भी आभार जताया है।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया कि यात्रा करने वाली मुस्लिम बहनों के भी पत्र उन्हें मिले हैं । गौरतलब है कि पहले बिना मेहरम के हज यात्रा की इजाजत नहीं होती थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने पहली बार बिना मेहरम के हज यात्रा करने की छूट दी थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने की बात पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख किलो का ड्रग्स नष्ट कर दिया गया है जिसकी कीमत 12 हजार करोड रुपए से भी अधिक थी।