जरूर दे ध्यान- मोबाइल पर अचानक आएगी वाइब्रेशन एवं आवाज

दरअसल दूर संचार विभाग एवं एनडीएमए द्वारा आपदा तैयारी के संबंध में सेल प्रसारण का अखिल भारतीय परीक्षण किया जा रहा है।;

Update: 2023-10-10 06:25 GMT

नई दिल्ली। अपने रोजाना के कामकाज में मोबाइल को आवश्यक बना चुके लोगों के लिए दूर संचार विभाग एवं एनडीएमए द्वारा एक अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि यदि अचानक से तुम्हारे मोबाइल पर कंपन के साथ अलग किस्म की आवाज आए तो घबराने की जरूरत नहीं है।

दरअसल दूर संचार विभाग एवं एनडीएमए द्वारा आपदा तैयारी के संबंध में सेल प्रसारण का अखिल भारतीय परीक्षण किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं दूर संचार विभाग की ओर से इसका परीक्षण आज 10 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया है कि यदि अचानक से आपके मोबाइल पर वाइब्रेशन के साथ अलग किस्म की आवाज आए तो इससे जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह सिर्फ एक अलर्ट मैसेज होगा जो आपको आपदा के प्रति सतर्क करेगा।

उन्होंने बताया है कि फिलहाल यह वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं होगा। लिहाजा इससे बिल्कुल परेशान होने की आपको कोई जरूरत नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News