सभी जनपदों में चार पालियों में इन तिथियों पर होगी पीईटी की परीक्षा

प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी PTET 2022 के परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए इनकी तिथियों का विधिवत ऐलान कर दिया

Update: 2022-09-17 11:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 15 एवं 16 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी पीईटी 2022 के परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए इनकी तिथियों का विधिवत ऐलान कर दिया है। सभी जनपदों में यह परीक्षा चार पालियों के अंतर्गत लगातार दो दिनों तक कराई जाएगी।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 15 एवं 16 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी पीईटी-2022 के कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए इसका विधिवत ऐलान कर दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से पीईटी-2022 परीक्षा की तारीखें निर्धारित करने के साथ ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर उनके नामों का ऐलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 1899 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा चार पालियों में ली जाएगी। पीईटी परीक्षा में तकरीबन 37 लाख 58 हजार 209 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वह परीक्षा केंद्र में ओएमआर शीट में प्रश्न पत्र संख्या भरते समय विशेष ध्यान रखे। क्योंकि क्यू पी नंबर के आधार पर ही परीक्षा परिणाम तैयार होगा। इस बार प्रशन पत्र क्यू आर संख्या किसी भी पेपर पर मुद्रित नहीं की जाएगी। सेवा चयन आयोग का प्रयास इस बार की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने का है।

Tags:    

Similar News