कूड़ा गाड़ी पर महाकुंभ का लोगो देख भड़के लोग- अफसरों तक पहुंची शिकायत
गाड़ी में कूड़ा करकट भरते और गिरते समय कचरा इस लोगों पर भी गिरता है, जिसमें हनुमान जी का मंदिर है।
प्रयागराज। शहर में कूड़ा कचरा उठाने में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी पर महाकुंभ मेला से जुड़ा पोस्टर लगा मिलने से लोगों में गुस्सा भड़क उठा है। महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए कूड़ा गाड़ी पर चस्पा किए गए मेले के लोगों कि अधिकारियों तक शिकायत की गई है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले दिनों प्रयागराज में महाकुंभ- 2025 के नए लोगों का अनावरण किया गया था। उसी समय से लोगों को पब्लिक के बीच फैलाया जा रहा है। शहर से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक लगे होर्डिंग एवं बैनर आदि में महाकुंभ का यह लोगों देखने को मिल रहा है।
लेकिन नगर निगम ने महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए इस लोगों को अपनी कूड़ा गाड़ी पर ही चस्पा कर दिया है, जिसका विरोध शुरू हो गया है।
अधिकारियों के पास की गई शिकायत में पब्लिक द्वारा बताया गया है कि बड़े हनुमान मंदिर की फोटो वाले महाकुंभ के लोगों को कूड़ा गाड़ी पर चस्पा करने से भगवान का अपमान हो रहा है।
कूड़ा गाड़ी में कूड़ा करकट भरते और गिरते समय कचरा इस लोगों पर भी गिरता है, जिसमें हनुमान जी का मंदिर है।
पब्लिक की शिकायत पर अब अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।