पंचायत चुनावः टल सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं
पंचायत चुनावों के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टल सकती हैं। इसके संकेत यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिये हैं।
लखनऊ। पंचायत चुनावों के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टल सकती हैं। इसके संकेत यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिये हैं। संभावना जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होली के बाद होगा, जिसके बाद ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसी दौरान पंचायत चुनाव भी होने हैं। पंचायत चुनाव की तारीखों के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में रद्दोबदल किया जा सता है। माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करा सकता है। ऐसे में 24 अप्रैल से परीक्षाओं की शुरूआत कराना फिलहाल संभव नजर नहीं आ रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व में 23 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया को पूरा कराने का कार्यक्रम था, लेकिन अब फिर से सीटों के आरक्षण के कारण पूरा कार्यक्रम आगे खिसक गया है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस संबंध में संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जायेगी। बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखे पंचायत चुनावों की तारीखों के अनुसार ही तय की जायेगी। अगर पंचायत चुनाव की कोई तारीख बोर्ड परीक्षा से मेच करेगी, तो उस परीक्षा को पोस्टफोन कर दिया जाएगा।