भारत में चुनाव में गड़बड़ी नहीं होने पर मुहर लगाते हुए बोले पाक MP....
वहां पर एक व्यक्ति के लिए भी पोलिंग बूथ बनाकर उसे वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने पर अपनी मोहर लगाते हुए पाकिस्तानी सांसद कहा है कि क्या ऐसा होना पाकिस्तान में भी संभव है?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान की पार्टी के सांसद शिबली फराज ने पाकिस्तानी संसद के भीतर भारत में हुए चुनाव की तारीफ करते हुए कहा है कि पूरा विश्व इस बात को जानता है कि पाकिस्तान में हुए चुनाव में धांधली की गई है। परंतु हमारे पड़ोसी देश में भी लोकसभा के चुनाव हुए हैं लेकिन आज कोई भी इस बात को नहीं कह सकता है कि भारत में हुए चुनाव में किसी प्रकार की कोई धांधली हुई है।
उन्होंने कहा है कि भारत के 80 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया है। भारत में वोटिंग के लिए लाखों पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। वहां पर एक व्यक्ति के लिए भी पोलिंग बूथ बनाकर उसे वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में पूरा इलेक्शन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से हुआ है जिसके पूरा होने में एक महीना लग गया। पाकिस्तानी सांसद ने अपनी सरकार से पूछा है कि क्या हिंदुस्तान के चुनाव के नतीजे को लेकर कहीं से भी अभी तक एक भी आवाज उठी है? भारत के सभी राजनीतिक दलों ने इस बात को माना है कि लोकसभा के चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हुए हैं। उन्होंने संसद में सवाल उठाया है की क्या हमारे पाकिस्तान में भी बिना किसी धांधली के कभी चुनाव हो सकते हैं?