ओवैसी ने बन रही पुलिस चौकी की जमीन को दिया वक्फ की करार

संभल में खतरनाक माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार है।

Update: 2024-12-31 11:07 GMT

संभल। पुलिस विभाग की ओर से जामा मस्जिद की बराबर में निर्मित कराई जा रही पुलिस चौकी का निर्माण असदुद्दीन ओवैसी को रास नहीं आया है। पुलिस चौकी के निर्माण पर सवाल उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है वह वक्फ नाम पर दर्ज है।

मंगलवार को एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने संभल की जामा मस्जिद के बगल में निर्मित की जा रही पुलिस चौकी के निर्माण पर सवाल उठाते हुए एक्स पर पोस्ट किए दस्तावेज के साथ लिखा है कि संभल की जामा मस्जिद के पास पुलिस विभाग की ओर से जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है वह वक्फ नंबर 39 ए मुरादाबाद की जमीन पर है। जैसा की रिकॉर्ड में दर्ज है।

उन्होंने लिखा है कि प्राचीन स्मारक अधिनियम के अंतर्गत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।

उन्होंने कहा है कि संभल में खतरनाक माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार है।Full View

Tags:    

Similar News