अब मदरसों में भी लागू होगा ड्रेस कोड- सरकार ने बताया अपना इरादा
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य में खुले मदरसों के भीतर भी ड्रेस कोड लागू करने जा रही है।
देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य में खुले मदरसों के भीतर भी ड्रेस कोड लागू करने जा रही है। वक्फ बोर्ड के मुखिया ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि हम राज्य के भीतर आधुनिक मदरसे विकसित करना चाहते हैं, जिसके चलते मदरसों में ड्रेस कोड सिस्टम लागू करने का बड़ा कदम उठाया गया है।
बुधवार को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा की ओर से राज्य में खुले मदरसों के भीतर ड्रेस कोड लागू करने का ऐलान किया गया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने तकरीबन 103 मदरसे हैं और उन मदरसों में से हमने 60 मदरसों को आधुनिक मदरसा बनाने का फैसला लिया है। इन आधुनिक मदरसों की तालीम भी मॉडर्न ही होगी। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने कहा है कि हमारा बच्चा डॉक्टर और इंजीनियर बने, एपीजे अब्दुल कलाम के रास्ते पर चलें और आगे बढ़े। उसी दिशा में हम अपने मदरसों को विकसित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। प्रधानमंत्री ने कहा भी था कि मैं मदरसे में पढ़ने वाले हर बच्चे के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप देखना चाहता हूं।