अब यहां के CM ने भी किया अग्निवीरों को पुलिस में आरक्षण का ऐलान
उत्तराखंड सरकार की ओर से भी अग्निवीरों को 10% का आरक्षण दिए जाने का ऐलान किया जा चुका है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना को लेकर मची ऊहापोह स्थिति के बीच अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि वह सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देगी।
शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने का एलान करते हुए कहा है कि रिटायर्ड अग्निवीरों को राज्य पुलिस, इमरजेंसी और फायर डिपार्टमेंट की भर्ती में सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि उनकी सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए स्थानीय युवाओं को अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग भी देगी।
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश से पहले भाजपा शासित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और गुजरात सरकार की ओर से सेना के अग्निवीरों को राज्य की पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा दी जा चुकी है। इससे पहले 17 जुलाई को हरियाणा और 22 जुलाई को उत्तराखंड सरकार की ओर से भी अग्निवीरों को 10% का आरक्षण दिए जाने का ऐलान किया जा चुका है।