अब उठी काशीराम को भी भारत रत्न सम्मान की आवाज- इन्होंने उठाई...
सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर काशीराम साहेब जी को अति शीघ्र भारत सरकार भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करें।
लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर के बाद भारत के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर रहे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने के ऐलान के बाद अब दलित नेता काशीराम को भी भारत रत्न सम्मान देने की डिमांड उठाई गई है।
रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा अपना उत्तराधिकारी डिक्लेअर किए गए उनके भतीजे आकाश आनंद ने दलित नेता काशीराम को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की आवाज उठाई है।
बहुजन समाज पार्टी के नेशनल को ऑर्डिनेटर बनाए गए आकाश आनंद ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में उन्होंने काशीराम को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की मांग उठाते हुए लिखा है कि देश के करोड़ों दलितों, शोषितों एवं अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले एवं सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर काशीराम साहेब जी को अति शीघ्र भारत सरकार भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करें।
क्योंकि सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में मान्यवर काशीराम साहब का योगदान अतुल्यनीय है।