नदी अधिकार यात्रा का निषाद समाज ने किया भव्य स्वागत
कांग्रेस द्वारा आरंभ की नदी अधिकार यात्रा का निषाद समाज के लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
गाजीपुर। कांग्रेस द्वारा आरंभ की नदी अधिकार यात्रा अनेक स्थानों से होती हुई 16 वें दिन गाजीपुर के पटना गांव में पहुंची। यहां निषाद समाज के लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
प्रयागराज के घूरपुर के बसवार से विगत 1 मार्च को नदी अधिकार पद यात्रा का आगाज हुआ था। पदयात्रा का उद्देश्य निषाद समाज के लोगों को उनका अधिकार दिलाना है। आज 16वें दिन यह नदी अधिकार पदयात्रा 352 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करके गाजीपुर पहुंची, जहाँ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान देवेंद्र निषाद ने कहा कि निषाद समाज की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो निषादों का परपंरागत अधिकार वापिस मिलेगा।
देवेन्द्र निषाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे समाज की नाव तोड़ी है, हमारा समाज सरकार का घमंड तोड़ेगा। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे खेती करने का अधिकार निषादों को हर हाल में मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बसवार में निषाद समाज पर हुए पुलिसिया हमले की तत्काल न्यायिक जांच करायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नदी पर पहला हक उसके किनारे रहने वाले लोगों का है। उन्होंने कहा कि नदियों से बालू निकालने, मछली पकड़ने का हक निषाद समाज का है। निषाद समाज का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। देवेन्द्र निषाद ने सरकार से मांग की कि समाज के लोगों के विरूद्ध दर्ज हुए फर्जी मुकदमों को वापिस ले। धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने निषाद समाज के पेट पर लात मारी है। निषाद समाज को एकजुट होकर कांग्रेस का साथ देना चाहिए। मकसूद खान ने कहा कि हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूरे प्रदेश में निषाद समाज के बीच में जाकर निषाद समाज विरोधी भाजपा की नीतियों को बताएंगे।
उन्होंने बताया कि 1मार्च से शुरू हुई नदी अधिकार यात्रा बलिया जिले में खत्म होगी। यह यात्रा प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर होते हुए 20 मार्च को बलिया के मांझी घाट पर सम्पन्न होगी।