उपचुनाव के लिए सपा ने तलाशे उम्मीदवार-इन्हें बनाया प्रत्याशी

Update: 2024-10-09 08:04 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर इलेक्शन लड़ने वाले प्रत्याशियों की तलाश कर ली है। जिसके चलते राज्य की 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।


बुधवार को समाजवादी पार्टी हाईकमान की ओर से उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

सीसामऊ विधानसभा सीट से जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। फूलपुर विधानसभा सीट पर मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट देकर सपा ने मैदान में उतारा है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। कटेहरी विधानसभा सीट पर शोभावती वर्मा को समाजवादी पार्टी की ओर से अपना टिकट दिया गया है। मझंवा विधानसभा सीट से डॉक्टर ज्योति को समाजवादी पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

Similar News