सुकमा में फिर नक्सली हमला- CRPF के SI शहीद -एक जवान घायल
सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के एक जवान इस हमले में शहीद हो गए हैं।
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा एक बार फिर से हमला किया गया है। सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के एक जवान इस हमले में शहीद हो गए हैं। घायल हुए दूसरे जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 दिन के भीतर सुरक्षा बलों के जवानों पर यह तीसरा हमला है, जिसमें एक और जवान की शहादत हुई है।
रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा के बेदरे गांव स्थित सीआरपीएफ की 165 वीं बटालियन के जवान सर्च अभियान पर निकले थे। बाजार होते हुए जवान जिस समय ऊर्सांगल की तरफ सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, ठीक उसी समय पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलवादियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होते ही सर्चिंग पर निकले जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और घात लगाकर हमला करने वाले नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से हुई जबरदस्त गोलीबारी में नक्सलियों की एक गोली लगने से सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए हैं। जबकि एक अन्य जवान रामू को गोली लगी हालत में उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है।
मुठभेड़ रुकने के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाते हुए घटना स्थल से चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस नक्सली हमले के बाद उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेते हुए नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग खुद डीजीपी करें।