घुटनों में आए मुइज्जू ने पर्यटकों से लगाई मालदीव आने के गुहार

भारतीय हमेशा ही सकारात्मक योगदान देते हैं हमारे देश में भारतीय पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं।;

Update: 2024-10-07 11:05 GMT

नई दिल्ली। इंडिया आउट कैंपेन चलाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत पहुंचते ही यू-टर्न लेते हुए भारतीय पर्यटकों से मालदीव जाने की गुहार लगाई है। इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद पर्यटकों से मालदीव पहुंचने की गुहार लगाई है।

कभी इंडिया आउट कैंपेन चलाने वाले मोहम्मद मुइज्जू ने भारत पहुंचते ही यू-टर्न ले लिया है और कहा है कि भारत के साथ मालदीव के रिश्ते सम्मान एवं साझा हितों पर आधारित है। मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत व्यापार और विकास साझेदारी में से उसका एक महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है और आगे भी रहेगा ।

उन्होंने कहा है कि पड़ोसियों और दोस्तों के लिए सम्मान मालदीव और हमारे डीएनए में मौजूद है। इस दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय पर्यटकों को अपने देश आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि भारतीय हमेशा ही सकारात्मक योगदान देते हैं हमारे देश में भारतीय पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं।Full View

Tags:    

Similar News