मोदी ने मन की बात में सुझाव के लिए युवाओं का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि भारत की युवा शक्ति के सुझाव ‘मन की बात’ को दिशा दे रहे हैं

Update: 2021-07-25 07:25 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि भारत की युवा शक्ति के सुझाव 'मन की बात' को दिशा दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में रविवार को कहा ''मैं 'मन की बात' सुन रहे मेरे युवा साथियों का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। अभी कुछ दिन पहले ही, माईगोव की ओर से 'मन की बात' के श्रोताओं को लेकर एक अध्ययन की गई थी। इस अध्ययन में ये देखा गया कि 'मन की बात' के लिए सन्देश और सुझाव भेजने वालों में प्रमुखत: कौन लोग हैं। इसके बाद ये जानकारी सामने आई कि संदेश और सुझाव भेजने वालों में से करीब-करीब 75 प्रतिशत लोग, 35 वर्ष की आयु से कम के होते हैं यानि भारत की युवा शक्ति के सुझाव 'मन की बात' को दिशा दे रहे हैं। मैं इसे बहुत अच्छे संकेत के रूप में देखता हूँ।

उन्होंने कहा कि 'मन की बात' एक ऐसा माध्यम है जहाँ सकारात्मकता है, संवेदनशीलता है। 'मन की बात' में हम सकारात्मक बातें करते हैं। सकारात्मक विचारों और सुझावों के लिए भारत के युवाओं की ये सक्रियता मुझे आनंदित करती है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि 'मन की बात' के माध्यम से मुझे युवाओं के मन को भी जानने का अवसर मिलता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोगों से मिले सुझाव ही 'मन की बात' की असली ताकत हैं। आपके सुझाव ही 'मन की बात' के माध्यम से भारत की विविधता को प्रकट करते हैं, भारतवासियों के सेवा और त्याग की ख़ुशबू को चारों दिशाओं में फैलाते हैं, हमारे मेहनतकश युवाओं के नवाचार सब को प्रेरित करते हैं। 'मन की बात' में आप कई तरह के सुझाव भेजते हैं। हम सभी पर तो नहीं चर्चा कर पाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत से सुझावों को मैं सम्बंधित विभागों को जरुर भेजता हूँ ताकि उन पर आगे काम किया जा सके।

वार्ता

Tags:    

Similar News