विधायकों को नहीं मिल रही सैलरी- CM के लिए खरीदी जाएंगी 3 करोड़ की..
इन गाड़ियों में चार गाड़ियां मुख्यमंत्री के अलग-अलग दौरो के लिए राजधानी दिल्ली में रखी जाएगी।
श्रीनगर। पूर्व मेयर ने कहा है कि एक तरफ विधायकों को सैलरी नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला की राजशाही को जारी रखने के लिए 3 करोड रुपए की गाड़ियां खरीदी जा रही है ।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए एक रेंज रोवर तथा 7 फॉर्च्यूनर गाड़ियां खरीदने का ऐलान करते हुए कहा गया है कि आठ कारों की कुल कीमत 3 करोड रुपए होगी।
खरीदी जाने वाली इन गाड़ियों में चार गाड़ियां मुख्यमंत्री के अलग-अलग दौरो के लिए राजधानी दिल्ली में रखी जाएगी। जबकि दो कार श्रीनगर और दो कार जम्मू में रहेंगी।
इसे लेकर श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद मट्टू ने कहा है कि एक तरफ विधायकों को पहली सैलरी के भी अभी तक दर्शन नहीं हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला अपनी राजशाही को जारी रखते हुए करोड़ों रुपए की कर खरीदवा रहे हैं।
पूर्व मेयर ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि माननीय ड्यूक ऑफ़ एक्सेस के लिए सात नई टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक नई व्यक्तिगत रेंज रोवर डिफेंडर है। सीएम के काफिले में अब सिर्फ डल झील पर एक विमान और एक याॅट की कमी है। उन्होंने लिखा है कि जम्मू कश्मीर का दर्जा भले ही कम हुआ है, लेकिन अब्दुल्ला की राजशाही बदस्तूर जारी है।