नई दिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी के विधायक ने अपने ही दल की महिला नेता को यौन उत्पीड़न का निशाना बना लिया। होटल के भीतर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद विधायक को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है।
शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में शासन कर रही तेलुगु देशम पार्टी की एक महिला नेता की ओर से अपनी ही पार्टी के विधायक पर यौन उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। तिरुपति में टीडीपी महिला नेता ने विधिवत रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों को दी गई जानकारी में बताया है कि राज्य के चित्तूर जिले के सत्यवेदु विधानसभा सीट के विधायक कोनेटी आदिमुलम ने होटल में ले जाकर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया है।
पार्टी विधायक पर अपने ही दल की महिला नेता का यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगने के बाद तेलुगु देशम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पल्ला श्रीनिवास राव ने कहा है कि विधायक को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। एक-दो दिन के भीतर विधायक के खिलाफ आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।