मंत्री कपिल ने 440 आवासों के लाभार्थियों को वितरण की चाबी व प्रमाण पत्र
अन्तिम पायदान के व्यक्ति के विकास को ध्यान में रखकर योजना बनाई गई हैं---कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियो को चाबी व प्रमाण पत्र वितरण एवं पी0एम0 स्वनिधि के लाभार्थियों को ऋण व प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का लाईव सम्बोधन सुना व देखा गया। इस अवसर पर उपस्थित राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने लाथार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबके लिए आवास उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गयी है।
उन्होने कहा कि एक समय था जब भारत में मकान की कोई समस्या नही थी, संयुक्त परिवार की व्यवस्था थी परिवार के सदस्य एक ही मकान में निवास करते थे। समय परिवर्तन के साथ-साथ रोजगार की तलाश में लोगो का शहरों की ओर पलायन होने का कारण एकल परिवार की व्यवस्था से मकान की समस्या उत्पन्न हुई और शहरी इलाकों में झुग्गी-झोपडी बनाकर लोग मलिन बस्तियों में रहने के लिए विवश है। उन्होने कहा कि इससे हमारे देश की शहरी आबादी में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो रही हैं और मकानों की आवश्यकता बढती जा रही है। उन्होने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग अपने रोजगार में व्यस्त रहते है और स्वयं का मकान नही बना पाते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्राधिकरणों की योजनाओं में उपलब्ध भूमि एवं निष्प्रयोज्य सरकारी भूमि पर चरणबद्ध रूप से मकान बनाते हुए पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाये। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अन्तर्गत आज 440 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाबी वितरित की गयी है।
राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर निधि (पी.एम. स्वनिधि) योजना का शुभारभ आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया था। योजनान्तर्गत पथ विक्रेताओं को अपनी आजीविका / व्यवसाय को हेतु कार्यशील पूंजी के रूप में ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें अन्य मूलभूत सुविधाये भी मुहैया की जा रही है। योजनान्तर्गत प्रथम ऋण के रूप में 10000/-रूपये, द्वितीय ऋण के रूप में 20000/-रूपये तथा तृतीय ऋण के रूप में 50000/- रूपये बैक द्वारा उपलब्ध कराये जाते है लाभार्थी द्वारा समय पर ऋण अदा करने पर ब्याज पर छूट दी जाती है, साथ ही डिजिडल लेनदेन पर अतिरिक्त छूट दी जाती है। मुजफ्फरनगर में कुल 11135 लाभार्थियों को प्रथम ऋण (10000),3567 लाभार्थियो को द्वितीय ऋण (20000) तथा 89 लाभार्थियों को तृतीय ऋण (50000 ) दिये जा चुके है, साथ ही उक्त लाभार्थियों को स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत फैमिली प्रोफाइलिंग की जा रही है जिसमें लाभार्थियों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, रजिस्ट्रशन अण्डर बीओसीडब्ल्यू, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन बन राशनकार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना व सरकार की अन्य योजनाओं के साथ जोड़ना है।
आज प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से 1.51 लाख लाभार्थियों को सिंगल क्लिक से ऋण वितरण किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर में आज 1398 लाभार्थियो को ऋण वितरण किया गया है। जिसमें 320 लाभार्थियों को प्रथम (10000 रू), 1015 लाभार्थियों को द्वितीय ऋण 120000 रू) तथा 63 लाभार्थियों को तृतीय ऋण (50000 रू) दिये गये है। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल द्वारा प्रमाण पत्र एवं ऋण वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल, पी0डी0 शिक्षर श्रीवास्तव, एसडीएम/परियोजना अधिकारी डूडा अपूर्वा यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।