महबूबा मुफ्ती का बड़ा ऐलान- नहीं लडूंगी इलेक्शन
उन्होंने कहा है कि यह सब भाजपा की ओर से समाप्त किए गए अनुच्छेद 370 का ही नतीजा है।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले केवल पाकिस्तान ही जम्मू कश्मीर के मामलों में हस्तक्षेप करता था। लेकिन अब चीन भी जम्मू कश्मीर में हस्तक्षेप की हिम्मत दिखाने लगा है। उन्होंने कहा है कि जब तक अनुच्छेद 370 बहाल नहीं किया जाता है उस समय तक वह इलेक्शन नहीं लड़ेगी।
रविवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बेंगलुरु में कहा है कि शातिन दिमाग चीन भी अब जम्मू कश्मीर के मामलों में हस्तक्षेप करने की जुर्रत दिखाने लगा है, जबकि पहले केवल पाकिस्तान ही ऐसा करता हुआ दिखाई देता था। उन्होंने कहा है कि यह सब भाजपा की ओर से समाप्त किए गए अनुच्छेद 370 का ही नतीजा है।
उन्होंने कहा ऐलान किया है कि जब तक अनुच्छेद 370 बहाल नहीं कर दिया जाता है उस समय तक वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी और ना ही उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरेगी। महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर को खुली जेल बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने मेरे समेत अन्य सभी नेताओं के पासपोर्ट जप्त कर लिए गए हैं।