PM के बर्थडे पर मेयर की बड़ी एक्टिंग- रक्तदान की फोटो खिंचवाई और...
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब लोग इस मामले को लेकर मेयर साहब को एक्टर बता रहे हैं।;
मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में मेयर द्वारा किया गया रक्तदान अब लोगों के जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। मेयर के बजाय पूरे एक्टर निकले मेयर रक्तदान के लिए बेड पर लौटे और फोटो खिंचवाई और उसके बाद हाॅस्पीटल से चलते बने।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मेयर विनोद अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। मेयर के बजाय एक्टर निकले भाजपा नेता ने अस्पताल के बेड पर लेटकर रक्तदान की प्रक्रिया को शुरू कराया तो डॉक्टर को लगा कि मेयर साहब रक्तदान करेंगे।
डॉक्टर ने मेयर साहब के ब्लड प्रेशर की जांच पड़ताल की और इसके बाद ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया को शुरू करते हुए जैसे ही डॉक्टर खून निकलने की प्रक्रिया करने लगे तो मेयर साहब हंसते हुए कहने लगे कि डॉक्टर साहब रहने दीजिए।
हम तो ऐसे ही आए हैं, मेयर के मुंह से यह बात सुनते ही डॉक्टरों को यह समझते हुए देर नहीं लगी कि मेयर साहब का रक्तदान का मूड नहीं है और वह केवल फोटो शूट करने के लिए आए हैं। इसके बाद बेड से उठे मेयर सीधे अस्पताल से बाहर निकल गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब लोग इस मामले को लेकर मेयर साहब को एक्टर बता रहे हैं।